धौलपुर. शहर में किराए के मकान पर रह रही एक महिला के साथ गत 12 फरवरी को ऑटो चालक ने अपने साथियों संग गैंगरेप किया था. सभी आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार (Auto driver and other accused arrested in gangrape case) कर लिया गया है. इन्हें मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार ने बताया गत 12 फरवरी की शाम शहर के वाटर वर्क्स चौराहे से एक महिला सब्जी लेकर ऑटो में घर जाने के लिए बैठी थी. ऑटो चालक महिला को गुमराह कर सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित एक ढाबे के पीछे ले गया. ऑटो चालक ने अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. सभी आरोपियों ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गए.
महिला के साथ गैंगरेप के 6 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज के सहारे ढूंढ निकाला अज्ञात आरोपियों को पढ़ें:बड़ी खबर : 13 साल की लड़की से 16 लोगों ने किया गैंगरेप, जंगल से अपहरण कर ले गए थे आरोपी
उन्होंने बताया आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर महिला ने सड़क किनारे एक चाय की थड़ी पर आपबीती सुनाई. थड़ी के दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अगले दिन महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. सीओ ने बताया आरोपी अज्ञात होने के कारण पुलिस के लिए घटना के आरोपियों को पकड़ना बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं अभय कमांड की मदद से आरोपियों को चिह्नित किया.
पढ़ें:Churu Gang Rape Case : युवती को दिल्ली से बुलाकर गैंगरेप के बाद छत से फेंकने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
आरोपी के ऑटो के पीछे महाकाल लिखा हुआ था. पुलिस ने उसी के आधार पर शहर के सभी ऑटो को खंगाला. आखिर पुलिस ने मुख्य आरोपी को घेराबंदी कर शहर से दबोच लिया. मुख्य आरोपी की निशानदेही पर अन्य पांच आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए. उन्होंने बताया महिला का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया. न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.