धौलपुर.जिले के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्थानीय बिजली घर परिसर में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल संशोधन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिलों में सुधार के लिए आवेदन किया. वहीं, निगम के अधिकारियों ने भी मौके पर ही उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार कर उन्हें राहत दी.
धौलपुर में बिजली बिल संशोधन शिविर का आयोजन राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्थानीय बिजली घर परिसर में विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली बिल संशोधन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने विभाग के समक्ष आवेदन किए. वहीं, निगम के अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में हाथों-हाथ संशोधन कर उन्हें राहत प्रदान की.
यह भी पढ़ेंःSPECIAL: क्या फिर से कांग्रेस लगा पाएगी वसुंधरा के गढ़ में सेंध, या बीजेपी करेगी कब्जा...
जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता रूप सिंह गुर्जर ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कई महीनों से अपने बिजली के बिलों की राशि को जमा नहीं कराया है, ऐसे उपभोक्ताओं के लिए शिविर के माध्यम से उन्हें राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे बकायादार उपभोक्ता अपने बिजली के बिल की बकाया राशि का 75% हिस्सा जमा कर अपने विद्युत कनेक्शन को डीसी होने से बचा सकते हैं. निगम की ओर से आयोजित शिविर का उपभोक्ताओं ने भी भरपूर लाभ उठाया. बिलों में संशोधन कराने के लिए सुबह से उपभोक्ताओं की भीड़ बिजलीघर परिसर में उमड़ी रही. वहीं, उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की समस्या का हरसंभव समाधान करने के निर्देश दिए. निगम के आलाधिकारियों ने उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में हाथों-हाथ सुधार कर उन्हें राहत प्रदान की.
बिजली चोरी पर होगी कार्रवाई
जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता रूप सिंह गुर्जर ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जो विद्युत ट्रांसफार्मर से छेड़खानी कर विद्युत की चोरी करने में लगे हुए हैं उनके विरुद्ध निगम ने अब कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जिसके लिए निगम की ओर से ऐसे करीब 450 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वीसीआर सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आयोजित शिविर में जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता रूप सिंह गुर्जर के साथ राजाखेड़ा सहायक अभियंता रवि स्वर्णकार, सिटी जेईएन प्रशांत यादव, ग्रामीण जेईएन बलवीर सिंह, एआरओ जितेन्द्र शर्मा, वीसीआर क्लर्क आसिफ पठान, रेवन्यू क्लर्क पंकज सोनी मौजूद रहे.