राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवता शर्मसारः शादी में आई भांजी का मौसी ने कर दिया 80 हजार में सौदा...तीन बार हुई युवती की खरीद फरोख्त - dhaulpur news

कंचनपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती का तीन बार सौदा किया गया. लेकिन तीसरे सौदे की भनक लगते ही युवती वहां से फरार हो गई. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती सहित एक संदिग्ध को दस्तयाब कर दिया है.

युवती की खरीद फरोख्त, Purchase of a woman

By

Published : Sep 6, 2019, 8:57 PM IST

धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से 80 हजार में खरीद कर आई 18 वर्षीय युवती का धौलपुर जिले में तीन जगह सौदा हुआ. लेकिन तीसरी जगह सौदा होने से पूर्व ही युवती भाग आई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवती को दस्तयाब कर लिया है. युवती के साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

मौसी ने किया भतीजी का सौदा

कंचनपुर थाना प्रभारी हरि सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की खरीद-फरोख्त होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर युवती को थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया. युवती के साथ में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि पीड़ित युवती 18 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के महवा जिले से बांदा जिले में अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. जहां मौसी ने उसे धौलपुर जिले के बसईडांग थाना इलाके के बरीपुरा निवासी लोकेंद्र गुर्जर को 80 हजार रुपए में बेच दिया. आरोपी लोकेंद्र युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने गांव बरीपुरा ले आया और लगभग 6 माह तक अपने पास रखा.

पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल

जिसके बाद लोकेंद्र ने 21 अगस्त को 1 लाख 75 हजार रुपये में युवती को बसईडांग थाना क्षेत्र के नगर गांव निवासी देवेंद्र को बेच दिया. युवती का सौदा नगर निवासी देवेंद्र ने भी तीसरी जगह कर दिया. जिसकी भनक लगते ही युवती वहां से भाग निकली जिसकी सूचना मुखबिर ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती और एक संदिग्ध युवक को दस्तयाब कर लिया.

पुलिस ने पीड़ित युवती के पर्चा बयान के बाद मानव तस्करी में मामला दर्ज कर लिया हैं. साथ ही युवती का मेडीकल करा कर मानव तस्कर यूनिट के प्रभारी मूलचंद मीणा को सुपुर्द कर नारी निकेतन भरतपुर भेज दिया. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details