धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से 80 हजार में खरीद कर आई 18 वर्षीय युवती का धौलपुर जिले में तीन जगह सौदा हुआ. लेकिन तीसरी जगह सौदा होने से पूर्व ही युवती भाग आई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवती को दस्तयाब कर लिया है. युवती के साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.
कंचनपुर थाना प्रभारी हरि सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की खरीद-फरोख्त होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर युवती को थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया. युवती के साथ में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि पीड़ित युवती 18 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के महवा जिले से बांदा जिले में अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. जहां मौसी ने उसे धौलपुर जिले के बसईडांग थाना इलाके के बरीपुरा निवासी लोकेंद्र गुर्जर को 80 हजार रुपए में बेच दिया. आरोपी लोकेंद्र युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर अपने गांव बरीपुरा ले आया और लगभग 6 माह तक अपने पास रखा.