धौलपुर: निहालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात घंटाघर के पास घर के बाहर बैठे दो सगे भाइयों पर दर्जन भर बदमाशों ने लाठी डंडों से वार कर दिया. सभी स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में सवार होकर आए थे. दोनों भाइयों को लहूलुहान कर बदमाश चलते बने. पीड़ितों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (City Hospital Dholpur) में भर्ती कराया गया है.
दोनों के चचेरे भाई भागीरथ ने निहाल गंज थाने में मामला दर्ज कराया है. नामजद रिपोर्ट में बताया गया है कि पवन और श्याम सुंदर (पुत्र रामनिवास) घंटाघर रोड पर स्थित अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी उनके गांव देव का पुरा निवासी महेश, रामकरन, मुकेश और हंसा सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर उनके घर के बाहर पहुंच गए. उन्होंने घर के बाहर बैठे दोनों भाइयों का ट्रैक्टर चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास (Attempt to kill 2 brothers on suspicion of informer in Dholpur) किया.
पढ़ें-बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...एक गिरफ्तार