राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कार सवार हमलावरों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला...गंभीर हालत में उपचार जारी - धौलपुर में बदमाश बेखौफ

धौलपुर में सोमवार को कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है.

Attackers attack on a person in dholpur, हमलावरों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला
हमलावरों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Dec 14, 2020, 10:11 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के एनएच 3 पर मचकुंड चौराहे के पास सोमवार को एक कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने वहां खड़े एक व्यक्ति पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है.

हमलावरों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक गुर्जर कॉलोनी निवासी मंगल सिंह एनएच 3 पर मचकुंड चौराहे के पास खड़ा हुआ था. तभी कार में सवार होकर आए आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने उस पर लाठी-सरियो से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले को देख स्थानीय लोग पीड़ित को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. हमले के बाद हमलावर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंःदिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के लिए राशन लेकर रवाना हुए हनुमानगढ़ के किसान

वारदात की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल मंगल सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसके शरीर और सिर में गंभीर चोट होने के कारण चिकितसकों ने उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. सूत्रों के मुताबिक़ हमले की बजह पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं. हालांकि अभी घायल के परिजनों ने कोतवाली थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details