धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के एनएच 3 पर मचकुंड चौराहे के पास सोमवार को एक कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने वहां खड़े एक व्यक्ति पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक गुर्जर कॉलोनी निवासी मंगल सिंह एनएच 3 पर मचकुंड चौराहे के पास खड़ा हुआ था. तभी कार में सवार होकर आए आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने उस पर लाठी-सरियो से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले को देख स्थानीय लोग पीड़ित को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. हमले के बाद हमलावर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए.