राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youth attacked in Dholpur: पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में हैं भर्ती - Youth injured in attack in Dholpur

धौलपुर में शनिवार को कोचिंग से लौट रहे दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर (Attack on youth due to old enmity in Dholpur) दिया. इस हमले में दोनों युवक घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है.

Youth attacked in Dholpur
पुरानी रंजिश को लेकर युवकों पर हमला

By

Published : Feb 12, 2022, 5:25 PM IST

धौलपुर. पुरानी रंजिश को लेकर शहर के पैलेस रोड पर शनिवार को कोचिंग से घर लौट रहे दो युवकों पर दो बाइकों पर आए आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो (Youth injured in attack in Dholpur) गए. उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल युवक राहुल शर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन के साथ कोचिंग से वापस घर लौट रहा था. गांधी पार्क एवं पैलेस के सामने दो बाइकों पर आए आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने बाइक को रुकवाकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावर युवकों को घायल कर सड़क पर लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. मारपीट को देखने के लिए लोग मौका पर जमा रहे, लेकिन किसी ने भी बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई.

पढ़ें:खातोली में पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय आमने सामने, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया. दोनों युवकों के सिर एवं हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. घायल युवक ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details