धौलपुर. पुरानी रंजिश को लेकर शहर के पैलेस रोड पर शनिवार को कोचिंग से घर लौट रहे दो युवकों पर दो बाइकों पर आए आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों के हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो (Youth injured in attack in Dholpur) गए. उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक राहुल शर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन के साथ कोचिंग से वापस घर लौट रहा था. गांधी पार्क एवं पैलेस के सामने दो बाइकों पर आए आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया. आरोपियों ने बाइक को रुकवाकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावर युवकों को घायल कर सड़क पर लहूलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. मारपीट को देखने के लिए लोग मौका पर जमा रहे, लेकिन किसी ने भी बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई.