धौलपुर.शहर के निहाल गंज थाना इलाके के गुरुद्वारे रोड पर एजेंसी को बंद कर घर जा रहे युवक पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए.
धौलपुर में हमलावरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस को भी घटना से अवगत करा दिया है.पीड़ित निर्मल सारस्वत निवासी पुराना शहर ने बताया कि वह अपनी गैस एजेंसी को बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान गुरुद्वारे रोड पर पहले से ही घात लगाए बैठे तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
जिसके बाद आरोपियों ने युवक से गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही हमलावरों ने सड़क पर पटक कर युवक के साथ करीब आधे घंटे तक जमकर लाठी-डंडों से हमले किए, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें:अजमेरः किशनगढ़ में गर्भवती विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने जेठ पर लगाया शोषण का आरोप
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. उधर पीड़ित के परिजनों ने वारदात की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. जिसमें घायल ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. जानकारी अनुसार मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. जिसे लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.