राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

धौलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रह हैं. अब बदमाश पुलिस पर भी हमला बोल रहे हैं. वांछित अपराधियों को पकड़ने गई बाड़ी थाना पुलिस पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. हालांकि, पुलिस आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Feb 9, 2021, 2:28 PM IST

धौलपुर.बाड़ी सदर थाना इलाके के उमरेह गांव में सोमवार को पुलिस टीम हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित चल रहे आरोपियों को पकड़ने गई थी. तभी आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया है. हालांकि पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए हमले के दौरान भी एक आरोपी को दबिश देकर मौके से गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते हुए बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि थाना इलाके के उमरेह गांव निवासी खेमचंद मीणा के खिलाफ सवा दो माह पूर्व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस को आरोपी के उसके गांव में होने की सूचना मिली थी. जिस पर थाने की पुलिस टीम उमरेह गांव पहुंची,जहां पुलिस को देखते ही आरोपी और उसके परिवारीजन पुलिस से आमने-सामने हो गए और एक बारगी मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

जिसमे एक पुलिस कर्मी चोटिल हुआ हैं,लेकिन इस दौरान पुलिस टीम एक आरोपी खेमचंद को गिरफ्तार करने में सफल रही. वहीं पुलिस ने पुलिस पर हमला कर रहे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हमले के प्रयास कर रहे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

गौरतलब है, कि-पीड़ित मोती लाल मीणा पुत्र विरधी लाल मीणा निवासी विदरपुर रोड बाड़ी थाना बाड़ी ने 1 दिसंबर 2020 को थाने पर उपस्थित होकर एक तहरीर रिपोर्ट पेश की थी. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 323, 341, 342, 379, 504, 506 में मामला दर्ज किया था. उक्त मामले में आरोपी फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details