राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पान-गुटखा की दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल - corona update

जिले के बाड़ी शहर में गुटखा की दुकानों को बंद कराने गए प्रशासन और पुलिस की टीम पर दुकान पर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. आरोपियों और पुलिस के बीच करीब 20 मिनट तक गहमागहमी चलती रही.

पुलिसकर्मी घायल, attack on Police
धौलपुर में पुलिस दल पर हमला.

By

Published : Apr 19, 2020, 2:09 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर में पान मसाला एवं गुटखा के दुकान के खुले होने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पान मसाला की दुकान पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने जब लोगों से लोक डाउन की पालना कराने का हवाला देते हुए घर जाने के लिए कहा तो आरोपी आग बबूला हो गए.

धौलपुर में पुलिस दल पर हमला

आरोपियों ने लामबंद होकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं आरोपियों से जान बचाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके से भाग गई. बाद में मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई गई. जिसके बाद भारी तादाद में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बाकी आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और सभी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details