धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके में स्थित आदर्श नगर गांव में रविवार को अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई के लिए गए आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने लामबंद होकर लाठी-डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. शराब माफियाओं द्वारा किए गए हमले में आबकारी निरीक्षक सहित 5 कर्मी घायल हो गए.
बता दें कि आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर आरोपी शराब माफिया मौके से फरार हो गए. साथ ही इस घटना से पुलिस और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं घायलों में दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
आबकारी विभाग के सहायक अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव आदर्श नगर में हथकढ़ शराब बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी. मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक तपेश जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए आदर्श नगर भेजा गया. राणा ने बताया आदर्श नगर गांव में बीते दिनों की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब नष्ट करने के बाद एक बार फिर से विभाग को उसी गांव में नए सिरे से शराब बनाने की सूचना मिली थी.