राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Attack in old enmity: पुरानी रंजिश में दबंगों ने किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर घायल

धौलपुर के नेकपुर गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में एक परिवार के तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए.

By

Published : May 20, 2023, 4:19 PM IST

attack by a group on other in old enmity, three injured admitted to hospital
Attack in old enmity: पुरानी रंजिश में दबंगों ने किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर घायल

धौलपुर.सदर थाना इलाके के नेकपुर गांव में बीती रात पुरानी अदावत को लेकर एक परिवार पर दबंगों ने लाठी, डंडे एवं हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों की ओर से किए गए इस जानलेवा हमले में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमले के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए 50 वर्षीय रामजीलाल पुत्र रामबाबू, 22 वर्षीय सौदान सिंह पुत्र कालीचरण एवं 25 वर्षीय उत्तम सिंह पुत्र विजय सिंह ने बताया कि बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के करीब एक दर्जन लोग लाठी, डंडे एवं हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंच गए. आरोपियों ने सोते हुए लोगों पर लाठी, डंडे एवं लोहे के सरियों से जानलेवा हमले कर दिए. इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी आरोपियों ने बदतमीजी की.

पढ़ेंःDholpur firing: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हमलावर फरार

सभी आरोपी तीनों लोगों को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों का उपचार किया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिला अस्पताल में घायलों का मेडिकल कराया जाएगा.

पढ़ेंःजयपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव, पुरानी रंजिश में की दो युवकों की पिटाई...फेसबुक लाइव कर चटवाए जूते

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. बीती रात एक पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर गहरी नींद में सो रहे रामजीलाल पक्ष के लोगों पर हमला किया. आरोपियों के इस हमले में रामजीलाल एवं कालीचरण को गंभीर चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details