धौलपुर. राजस्थान सरकार के पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेला मनिया थाना इलाके के फूलपुर गांव के हैं. उनका आरोप है, कि हनोता ग्राम पंचायत के कई लोगों ने रविवार देर शाम गांव में पहुंचकर लोगों के साथ मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही महिलाओं के गले से सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए. हमले का कारण पंचायत चुनाव में एक सरपंच प्रत्याशी की हार होना बताया जा रहा है.
चुनावी रंजिश! राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री के घर और गांव में हमला, लूटपाट भी - dholpur looting news
धौलपुर के फूलपुर गांव में रविवार देर शाम कुछ लोगों ने राजस्थान सरकार के पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के गांव में पहुंचकर लोगों के साथ मारपीट की और उसके बाद लूटपाट भी की. यह सारा मामला सरपंच चुनाव से जुड़ा होना बताया जा रहा है.
पूर्व राज्यमंत्री के गांव में हुई मारपीट और लूटपाट
पढ़ेंःबाड़ी पुलिस ने किया भैंस चोर को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. मनिया थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया, कि फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल ने बताया, कि वह जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे.