धौलपुर. जिला पुलिस में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चोर जेल के शौचालय की खिड़की तोड़ कर भाग गया. 25 दिसंबर 2019 को सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को तोड़कर 8 लाख 34 हजार 7 सौ रूपये की राशि को पार करने वाला मुजरिम पुलिस हिरासत में था, जो खिड़की कूदकर फरार हो गया है.
घटना से सदर थाना पुलिस में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पाकर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन, मुजरिम का कोई सुराग नहीं लग सका.
शौचालय की खिड़की से कूदकर एटीएम चोर फरार जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को तोड़कर 8 लाख से ज्यादा रुपये की राशि को पार किया था, जो तत्कालीन समय में घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. ये पढ़ेंः808वां उर्स: शांतिव्यवस्था के लिए अधिकारियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन दरगाह में पेश की चादर
वहीं आज सुबह सदर थाने में बंद आरोपी को संतरी शौंचालय के लिए ले गया था. शौचालय में आरोपी प्रवेश कर गया. उसके बाद काफी समय तक नहीं निकला तो संतरी ने दरवाजे से आवाज लगाई. लेकिन, अंदर से कोई जबाब नहीं मिलने पर संतरी ने ऊपर से झांककर देखा तो मुजरिम शौचालय के पीछे से खिड़की से कूदकर फरार हो चुका था.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने आस पास भागकर आरोपी को तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लग सका. मामले की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी.
यह भी पढ़ेंःनागौर में दलित युवकों से मारपीट मामले में आठ आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश
मामले को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी ह, जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.