धौलपुर.जिले में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की ओर से जिलाध्यक्ष का चुनाव अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राजस्थान प्रभारी अशोक जादौन और राकेश लोधी प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद की उपस्थिति में निजी होटल में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. जिसमें धौलपुर की सभी पंचायत समितियों से सरपंच उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान सभी सरपंचों की सहमति से अखिल भारतीय पंचायत परिषद की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष की ओर से जिला उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री की घोषणा की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह कुशवाहा, ग्राम पंचायत सैंपऊ की ओर से उपाध्यक्ष नीलम परमार पत्नी राम अवतार फौजी सरपंच तसीमो, मिथलेश गुर्जर पत्नी राकेश सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत अतरसूमा और संतोष सिंह परमार ग्राम पंचायत धौर्य बसेड़ी, जिला महामंत्री अशोक कुमार ग्राम पंचायत दयेरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.