राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अरुण सिंह ने पीएम मोदी को बताया किसानों और गरीबों का मसीहा, कहा- मानसिक रूप से चुनाव हार चुकी है कांग्रेस - राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

Rajasthan assembly Election 2023, एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को धौलपुर पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों और किसानों का मसीहा बताया.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:27 PM IST

राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह

धौलपुर.भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों और किसानों का मसीहा करार दिया. उन्होंने आगे कहा- ''आज विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, क्योंकि गरीब और किसानों के लिए काम किया है. यही वजह है कि देश के लोग उन्हें मसीहा के रूप में देखते हैं.''

भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला :वहीं, उन्होंने कांग्रेस और राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ''कांग्रेस के लोग चुनाव से पहले ही मानसिक रूप से हताश हो चुके हैं और वो हार मान चुके हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें भी पता है कि जनता उनसे नाराज है और वो किसी भी सूरत में चुनाव नहीं जीत सकते हैं.''

इसे भी पढ़ें -Arun Singh Speaks on Poster Row : किसानों की कुर्क जमीनें करवाएंगे वापस, घोषणा पत्र आने दीजिए - अरुण सिंह

गांव और ढाणियों तक पीएम मोदी की गूंज :इधर, मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ''आज गांव और ढाणी का प्रत्येक व्यक्ति यह बोल रहा है कि आवास की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांवों में जाकर देखना चाहिए. लोग मोदी-मोदी बोल रहे हैं.''

अरुण सिंह का बड़ा दावा :कानून-व्यवस्था के सवाल पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा- ''बगल में उत्तर प्रदेश है, जहां कानून का राज चलता है, लेकिन राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. लिहाजा यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां सबसे पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.'' उन्होंने आगे धौलपुर की चारों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से हम सरकार बनने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details