राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः निजी नर्सिंग होम में मरीज की बेरहमी से पिटाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार - rajasthan

धौलपुर एक निजी अस्पताल में घुसकर मरीज के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरुवार गिरफ्तार कर लिया. बता दें, 25 अप्रैल को शहर के एक निजी अस्पताल में सागरपाड़ा मोहल्ला निवासी भूरा गोस्वामी का इलाज चल रहा था. इसी वक्त कल्ली गैंग के करीब आधा दर्जन बदमाशों ने निजी अस्पताल में घुसकर मारपीट कर मरीज के साथ लाठी, सरियों से जानलेवा हमला किया था.

मरीज की बेरहमी से पिटाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2019, 10:42 PM IST

धौलपुर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती, घायल व्यक्ति की लाठी और सरियों से बेरहमी से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें, आधा दर्जन बदमाशों ने शहर के निजी अस्पताल के वार्ड में घुसकर मरीज पर जानलेवा हमला किया था.

मरीज की बेरहमी से पिटाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार

वहीं, कोतवाली थाना एसएचओ नवल किशोर मीणा ने बताया कि 25 अप्रैल को शहर के एक निजी अस्पताल में सागरपाड़ा मोहल्ला निवासी भूरा गोस्वामी का उपचार किया जा रहा था. इसी वक्त कल्ली गैंग के करीब आधा दर्जन बदमाशों ने निजी अस्पताल में घुसकर मारपीट कर मरीज के साथ लाठी, सरियों से जानलेवा हमला किया था. प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.

जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गैंग के मुख्य आरोपी कालीचरण उर्फ़ कल्ली निवासी टुण्डेकापुरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों को इससे पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया बदमाश कल्ली उर्फ कालीचरण संगीन वारदातों में लिप्त हैं. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details