राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार, 3 हथियार और चोरी की बाइक जब्त - ईटीवी भारत धौलपुर न्यूज

धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 3 अवैध हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

Dholpur Police Action, arrested arms smuggler, Dholpur News, Rajasthan News
धौलपुर में हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2021, 7:30 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 3 अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया पंचायती चुनाव को देखते हुए बदमाशों और हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. धरपकड़ अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि मनिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की सखवारा मोड़ के पास अवैध हथियार की तस्करी हो रही है. इसके बाद कार्रवाई के लिए डीएसटी, क्यूआरटी और मनिया थाना पुलिस को जिम्मेदारी दी गई. संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ शेलू पुत्र माखन गुर्जर निवासी बड़ापुरा को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें.जयपुर में युवक से मारपीट कर लूटा एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.50 लाख रुपए

साथ ही आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी तमंचा, एक सिंगल शॉट गन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. एसपी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान के दौरान हथियारों की तस्करी के महत्वपूर्ण ठिकानों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details