धौलपुर. मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर से 3 अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया पंचायती चुनाव को देखते हुए बदमाशों और हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. धरपकड़ अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि मनिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की सखवारा मोड़ के पास अवैध हथियार की तस्करी हो रही है. इसके बाद कार्रवाई के लिए डीएसटी, क्यूआरटी और मनिया थाना पुलिस को जिम्मेदारी दी गई. संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय शैलेंद्र उर्फ शेलू पुत्र माखन गुर्जर निवासी बड़ापुरा को गिरफ्तार किया गया.