राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारियों पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - धौलपुर न्यूज

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में चार हथियारबंद बदमाशों ने आधा दर्जन व्यापारियों पर हमला किया, दुकानों में तोड़फोड़ की, दुकानदारों के साथ मारपीट की और दुकानों के गल्ले से नकदी भी लूट ले गए.

बेखौफ हथियारबंद बदमाश, Fearless armed crooks

By

Published : Aug 15, 2019, 8:44 AM IST

धौलपुर.बेखौफ घूम रहे बदमाशों ने जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के किला गेट पर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के पास करीब आधा दर्जन व्यापारियों पर धावा बोल दिया. बदमाश दुकान में डंडे से तोड़फोड़ कर चाय दुकानदार की दुकान के गल्ले से 2200 रुपये, वहीं बगल में फल दुकानदार के साथ मारपीट कर गल्ले से रुपए उठा लिये. इन बदमाशों का आतंक यही नहीं खत्म हुआ बदमाशों ने जूता चप्पल व्यापारी की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की दुकानदारों को कट्टे का डर दिखाकर दुकान के गल्ले से 17 हजार रुपये की नगदी लूट ली.

हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारियों पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

पढ़ेंः करोड़ों की लागत से बने सार्वजनिक AC शौचालयों पर लगा ताला

बदमाश इतने पर ही नहीं रूके फिर प्रोविजन स्टोर की दुकान में पेटीज की मशीन में तोड़फोड़ कर दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकानदारों को धमकी देकर हवा में कट्टे को लहराते हुए बदमाश रफूचक्कर हो गए. घटना से किला गेट के पास व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मच गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है.

पीड़ित दुकानदारों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बदमाश मौंके से फरार हो गए. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मदन मोहन ने बताया कि शुभम उर्फ सुंदरम मित्तल और उसका पुत्र जूते की दुकान पर काम कर रहा थे की इसी दौरान शहर के दो बदमाश हाथ में कट्टा और डंडा लेकर पहुंच गए. पहले बदमाशों ने डंडे से दुकान के अंदर तोड़फोड़ की, दुकानों के शीशे तोड़े और जूते के डब्बों को भी इधर-उधर फेंक दिया. बदमाशों ने दुकान के अंदर जमकर मारपीट की और 17 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए.

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार श्रीकांत ने आगे बताया कि गौरव पुत्र नामालूम,आकाश पुत्र मुकेश यादव और अन्य दो बदमाशों ने पीड़ित की दुकान पर आते ही मारपीट शुरू कर दी और जब पीड़ित के पिता पीड़ित को बचाने आए तो बदमाशों ने उनकी भी लाठी-डंडों और लात घूसों से बुरी तरह से पीटाई कर दी. और दुकान के गल्ले से 2200 रुपये भी लूटकर बगल में मुरारी की फल की दुकान में घुस गए और मुरारी की भी लाठी-डंडों से मारपीट की जिससे मुरारी घायल हो गया और मुरारी की दुकान के गल्ले से बदमाशों ने रुपए लूट लिये.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: आजादी की लड़ाई में वीरांगनाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर लिया भाग... लेकिन आज की ये है हकीकत

वहीं वारदातों को अंजाम देकर भागते समय बदमाश अन्य दुकानों पर भी हमला किया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. पीड़ित दुकानदारों ने चारों नामजद बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस के थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details