धौलपुर. जिले में मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला परिवहन विभाग और पुलिस ने बाइक सवार फोर व्हीलर चालक व अन्य गाड़ियों के चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी. वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करते हुए नहीं पाए जाने पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर विनम्र विनती कर यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की.
राज्य सरकार के निर्देश में जिला परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ उनसे पालना की अपील की जा रही है. जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी.
उसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से नए जुर्माने के आदेश जारी किए गए थे, उससे भी वाहन चालकों को अवगत कराया जा रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन सड़क माह की शुरुआत की गई. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर यातायात पुलिस के सहयोग से वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम से अवगत कराया गया. वहीं, अधिकांश बाइक चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. उसके अलावा गाड़ी की फिटनेस रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस आदि की पड़ताल की जा रही है.