धौलपुर. जिले के बाड़ी थाना इलाके में शहर में होटल पर काम करने वाले वेटर को दो युवकों ने गोली मार दी. पैर में गोली लगने से वेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे होटल संचालक ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया है. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया.
पीड़ित 50 वर्षीय रामबाबू निवासी बगीची बाड़ी ने बताया होटल पर काम करने के दौरान तीन युवक पेटी में शराब लेकर पहुंच गए. जब उसने विरोध किया तो आरोपित युवक नीटू ने देसी कट्टा निकालकर तान दिया. पीड़ित वेटर ने एक हाथ से कट्टे को पकड़ लिया. पीड़ित और आरोपी दोनों में गुत्थम गुत्था होने लगी. इसी दौरान पीड़ित ने तमंचे से फायरिंग कर दी. जिससे गोली पीड़ित के पैर में लग गई. आरोपी होटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. होटल संचालक ने नाजुक हालत में वेटर को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन पैर में गोली का गंभीर जख्म होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:बाइक चोर जब महिला को देख भाग खड़े हुए, देखें वीडियो
अज्ञात कारणों से लगी आग
जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के बरसला गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में आग लग गई. हादसे में बाड़े में बंधे दो पशुओं की जलकर मौके हो गई. जानकारी के अनुसार उपखंड के बरसला गांव में रणवीर पुत्र जनवेद के पशु बाड़े में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे पशु बाड़े में बंधे दो पशुओं की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई. हादसे की सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने निजी स्तर पर समर्सिबल आदि की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. बता दें कि पीड़ित पशुपालन कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है. हादसे में पशुओं की मौत के बाद उसके सामने अब रोजगार का संकट पैदा हो गया है.