राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में असामाजिक तत्वों ने होटल के वेटर को मारी गोली - जागरुकता अभियान

धौलपुर में असामाजिक तत्वों ने होटल वेटर को गोली मार दी. घायल हुए वेटर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है.

धौलपुर न्यूज  firing  firing in dholpur  crime in dholpur  धौलपुर में फायरिंग  फायरिंग  क्राइम इन धौलपुर  जागरुकता अभियान
पैर में गोली लगने से गंभीर घायल

By

Published : May 27, 2021, 10:17 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी थाना इलाके में शहर में होटल पर काम करने वाले वेटर को दो युवकों ने गोली मार दी. पैर में गोली लगने से वेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे होटल संचालक ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया है. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

पैर में गोली लगने से गंभीर घायल

पीड़ित 50 वर्षीय रामबाबू निवासी बगीची बाड़ी ने बताया होटल पर काम करने के दौरान तीन युवक पेटी में शराब लेकर पहुंच गए. जब उसने विरोध किया तो आरोपित युवक नीटू ने देसी कट्टा निकालकर तान दिया. पीड़ित वेटर ने एक हाथ से कट्टे को पकड़ लिया. पीड़ित और आरोपी दोनों में गुत्थम गुत्था होने लगी. इसी दौरान पीड़ित ने तमंचे से फायरिंग कर दी. जिससे गोली पीड़ित के पैर में लग गई. आरोपी होटल पर फायरिंग कर दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. होटल संचालक ने नाजुक हालत में वेटर को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन पैर में गोली का गंभीर जख्म होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:बाइक चोर जब महिला को देख भाग खड़े हुए, देखें वीडियो

अज्ञात कारणों से लगी आग

जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के बरसला गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में आग लग गई. हादसे में बाड़े में बंधे दो पशुओं की जलकर मौके हो गई. जानकारी के अनुसार उपखंड के बरसला गांव में रणवीर पुत्र जनवेद के पशु बाड़े में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे पशु बाड़े में बंधे दो पशुओं की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई. हादसे की सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने निजी स्तर पर समर्सिबल आदि की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. बता दें कि पीड़ित पशुपालन कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है. हादसे में पशुओं की मौत के बाद उसके सामने अब रोजगार का संकट पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें:धौलपुर में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला, JCB मशीन भी तोड़ी

समीक्षा बैठक हुई

जिला परिषद सभागार में मनरेगा कार्यों की स्वीकृति के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में सीईओ ने राज्य सरकार की ओर से 24 मार्च 2021 को दिए गए निर्देशों के तहत स्वीकृत कार्यो को समयबद्ध तरीके से चालू करने के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 128 ग्राम पंचायतों में 2 हजार 670 लेबर को कार्य दे दिया गया है. पंचायतों से और डिमांड के अनुसार कार्य श्रमिकों को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:भाजपा उद्घाटन और दिखावे की राजनीति नहीं करती, कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है : सांसद मनोज राजोरिया

जागरुक करने के लिए चलाया अभियान

कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के चलते जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा बहनें, वॉलंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने तथा टीकाकरण के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहनें घर-घर संपर्क कर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details