धौलपुर.लंबित मांगों को लेकर एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) और एलएचबी संघ की ओर से मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर महारैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ हेल्थ वर्कर्स ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को ज्ञापन प्रेषित कर लंबित मांगों को लागू करने की मांग रखी है.
राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप : एएनएम और एलएचबी संघ की जिला अध्यक्ष सबीना बानो ने बताया कि राजस्थान प्रदेश का एएनएम और एलएचबी संघ विगत 23 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 3600 रुपए और पदनाम परिवर्तन के साथ राज्य सरकार से कई मांगें की जा रही हैं, लेकिन राज्य सरकार संघ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बुनियादी मांगों को लेकर पूर्व में भी सरकार से वार्ता हुई थी, लेकिन सरकार ने संघ के साथ वादाखिलाफी की है.