धौलपुर. जिले के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है. बसई डांग थाना इलाके के आठ मील के जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे सभी जानवरों की मौत हो गई. मौके पर एसडीएम भारतीय भारद्वाज पहुंचे. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई (animal died due to electrocution Dholpur) .
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यह हादसा हुआ. रात बसई डांग थाना क्षेत्र के आठ मील पुलिस चौकी के पास जंगलों में दो शावक, एक पैंथर और एक सियार की करंट की चपेट में आने से झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश होने पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जंगल में गिर गया था. जिसके कारण हादसा घटित हो गया. जंगल में चारों के शव देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. मामले की खबर सुनकर प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें.Vultures in Bhilwara: बिजोलिया क्षेत्र के जंगलों में दिखा गिद्ध, पर्यावरणविदों ने जताई खुशी