बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के कचेलपुरा, बिजौली गांव स्थित सरकारी भूमि के फर्जी तरीके से बेचे जाने और विक्रय करने को लेकर गांव के एक पशु पालक ने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भी मामले से अवगत कराते हुए सरकारी चारागाह भूमि को मुक्त कराने की मांग की है. जिससे गांव के पशु उक्त भूमि में चर सके और ग्रामीणों को परेशानी ना हो.
पीड़ित भूरा पुत्र दुर्गा गुर्जर ने इश्तगासे के माध्यम से आरोप लगाया है कि गांव के सरनाम, बटकना, जोगिंदर, रामेश्वर, सुरेंद्र और पास के गांव समाधिया पुरा के रविंद्र पुत्र कैलाशी ने खसरा नंबर 1586 बटा 1982/1958 रकबा 244 बीघा 11 बिस्वा भूमि को आगरा खंदारी निवासी सेठ विनीत पुत्र प्रेम नारायण खन्ना और करण खन्ना पुत्र विनीत खन्ना को 12 लाख रुपए में फर्जकारी कर बेंच दिया. उक्त भूमि पर दोनों उद्योगपतियों ने बाद में पेपर फैक्ट्री लगा ली और आस-पास की सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर लिया.