धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नरसिंह गेट पर शराब के नशे में धुत युवकों ने मारपीट करते हुए फायरिंग (Firing Case in Dholpur) कर दी. मारपीट और फायरिंग में चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने घायल लाखन पुत्र मंगल सिंह (46) की ओर से दिए गए पर्चा बयान के आधार पर दो नामजद आरोपियों सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर आशुतोष ने बताया कि देर रात को नरसिंह गेट पर मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लाखन और उसका चाचा जगदीश पुत्र लल्लू राम (62) मौके पर लहूलुहान हालत में मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.