राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 2 महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - वेतन भुगतान नहीं

धौलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दो महीने से वेतन और अन्य भुगतान नहीं किया गया है. जिससे परेशान होकर महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

धौलपुर की खबर, anganwadi workers protested
प्रदर्शन करती महिलाएं

By

Published : Mar 6, 2020, 10:21 PM IST

धौलपुर.जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिछले 2 महीने से वेतन, पोषाहार और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा.

दो महीने से वेतन भुगतान नहीं होने से महिलाएं आक्रोशित

महिलाओं ने बताया कि प्रशासन की ओर से पिछले 2 महीने का वेतन, पोषाहार और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत पत्र देकर विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, इसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया. वेतन नहीं मिलने से महिलाओं के परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. यही नहीं आंगनबाड़ी भवन के किराए का भुगतान, स्वयं सहायता समूह को पोषाहार का भुगतान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का भुगतान सहित कई भुगतान नहीं किे गए हैं.

पढ़ें:धौलपुरः 15 मार्च तक होगा स्वच्छ मिशन भारत अभियान पूरा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश गर्ग मौके पर पहुंचे. गर्ग ने बताया कि बजट के अभाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के भुगतान नहीं हो सके हैं. बजट स्वीकृत होने पर तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details