धौलपुर.इन दिनों प्रदेश में रोजाना सड़क हादसा देखने को मिल रहे है, जिन पर ब्रेक लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में धौलपुर के सदर थाना इलाके में एनएच-3 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. इस सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान वाहन से कुचलने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत इसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया, जिसकी शिनाख्त होने पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे- 3 पर किसी अज्ञात वाहन ने एक 30 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही कुचलने से मौत हो गई.
पढ़ें-चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
इस हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं, दुर्घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उसके शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है, जैसे उसके बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है. उसके परिजनों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ के मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.