धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के बर का पुरा गांव में 14 नवंबर को दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग के दौरान घायल हुई बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, करीब 6 घायलों का उपचार जारी है. महिला की मौत से आक्रोशित निषाद समाज के लोग गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरने पर बैठते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सीओ सिटी सुरेश सांखला ने कहा कि बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
एक पक्ष पर हमले का आरोपःनिषाद समाज के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया 14 नवंबर की शाम को एक पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद होकर लाठी डंडों से हमला एवं पथराव किया था. आरोप है कि इस हमले में 16 लोग घायल हुए थे. इसमें करीब 6 लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं, घायलों में 60 वर्षीय शीला देवी पत्नी मोहन सिंह की हालात काफी गंभीर बनी हुई थी.