राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो पक्षों के भिड़ंत में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोग धरने पर बैठे - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बर का पुरा गांव में दो पक्षों में हुई लाठी-भाटा जंग के दौरान घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित निषाद समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए.

An elderly woman injured in a clash,  elderly woman injured in clash between two parties
दो पक्षों के भिड़ंत में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 7:51 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के बर का पुरा गांव में 14 नवंबर को दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग के दौरान घायल हुई बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, करीब 6 घायलों का उपचार जारी है. महिला की मौत से आक्रोशित निषाद समाज के लोग गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरने पर बैठते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सीओ सिटी सुरेश सांखला ने कहा कि बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

एक पक्ष पर हमले का आरोपःनिषाद समाज के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया 14 नवंबर की शाम को एक पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लामबंद होकर लाठी डंडों से हमला एवं पथराव किया था. आरोप है कि इस हमले में 16 लोग घायल हुए थे. इसमें करीब 6 लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं, घायलों में 60 वर्षीय शीला देवी पत्नी मोहन सिंह की हालात काफी गंभीर बनी हुई थी.

पढ़ेंः ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गाय को बचाने के लिए चढ़ी थी रेलवे ट्रैक पर

वहीं, गुरुवार को उपचार के दौरान शीला देवी ने दम तोड़ दिया. घटना से निषाद समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. बुजुर्ग महिला की मौत होने के बाद लामबंद होकर लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच गए. कार्यालय के सामने बैठकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं, इस मामले में सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि बुजुर्ग मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही मुकदमा दर्ज करके मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details