राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - अवैध शराब फैक्ट्री

धौलपुर के बाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भड़ाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को देखकर फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, dholpur news
अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री से गिरफ्तार हुए एक आरोपी

By

Published : Sep 22, 2020, 10:43 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से पंचायती चुनावों को लेकर जिले भर में अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बसई डांग थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही भारी तादाद में अवैध शराब और अवैध शराब फैक्ट्री से शराब बनाने के उपकरण और मशीन को जब्त किया है. इस दौरान मौके से अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक पुलिस को देख रफूचक्कर हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बसई डांग थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि-उच्चाधिकारियों के निर्देशन और बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा के निकट सुपर विजन में बसई डांग थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार के जरिए मिली मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव कुंकपुर में भूरा के मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की.

इस दौरान पुलिस ने 123 देसी शराब, 140 लीटर स्प्रिट, 43 खाली पव्वा, 59 रेफर जिन पर राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड लिखा हुआ, शराब के पव्वों के ढक्कन को सील करने वाली मशीन, दो गोंद की डिब्बी रेपर चिपकाने के लिए और अन्य भारी सामान बरामद कर जब्त किया.

पढ़ें-धौलपुर में दबंग कर रहे थे अधेड़ की जमीन पर कब्जा, मना करने पर पेट में मारी कुल्हाड़ी

साथ ही मौके से आरोपी दीवान सिंह पुत्र राम अवतार गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी गांव कूंकपुर थाना बसई डांग जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया. शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाला मकान मालिक भूरा पुत्र हल्का गुर्जर निवासी गांव कुकुर थाना बसई गांव जिला धौलपुर मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी दीवान सिंह से पुलिस गहनता से तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details