बाड़ी (धौलपुर).जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से पंचायती चुनावों को लेकर जिले भर में अवैध हथियार और अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बसई डांग थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही भारी तादाद में अवैध शराब और अवैध शराब फैक्ट्री से शराब बनाने के उपकरण और मशीन को जब्त किया है. इस दौरान मौके से अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक पुलिस को देख रफूचक्कर हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बसई डांग थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि-उच्चाधिकारियों के निर्देशन और बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा के निकट सुपर विजन में बसई डांग थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार के जरिए मिली मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव कुंकपुर में भूरा के मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की.