राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: शोरूम पर हमला कर लूट करने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार, अब तक 3 अरेस्ट - Crime in Dholpur

धौलपुर में दिनदहाड़े जीडी प्लाजा रेडीमेड शोरूम पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया था. बदमाश शोरूम मालिक और सेल्समैन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमले कर नगदी लूट कर फरार हुए थे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार्रवाई करते हुए वारदात के तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

धौलपुर में लूट  शोरूम पर लूट  बदमाश गिरफ्तार  Rogue arrested  Robbed at the showroom  Looted in dholpur  Crime in Dholpur  Dholpur news
लूट करने वाला फरार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2021, 10:59 PM IST

धौलपुर.शहर के निहाल थाना इलाके में 15 अप्रैल 2021 को दिनदहाड़े जीडी प्लाजा रेडीमेड शोरूम पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया था. बदमाश शोरूम मालिक और सेल्समैन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमले कर नगदी लूटकर फरार हुए थे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार्रवाई करते हुए वारदात के तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है.

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया, पुरानी सब्जी मंडी के पास जीटी प्लाजा रेडीमेड शोरूम में अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला किया था. बदमाशों ने शोरूम मालिक गिर्राज और उसके सेल्समैन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले किए थे. करीब आधा दर्जन बदमाश शोरूम से नगदी लूटकर शहर में फरार हो गए. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.

यह भी पढ़ें:करीब 50 बदमाश...10 से अधिक गाड़ियां, मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, लेकिन धरे गए

उन्होंने बताया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित किया. पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार्रवाई करते हुए बदमाश बालो उर्फ बालकिशन पुत्र बभूति गुर्जर निवासी प्यारे का पुरा थाना इलाका बसई डांग को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया, आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा, पूर्व में पुलिस दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. फरार बदमाशों के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details