धौलपुर.शहर के निहाल थाना इलाके में 15 अप्रैल 2021 को दिनदहाड़े जीडी प्लाजा रेडीमेड शोरूम पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया था. बदमाश शोरूम मालिक और सेल्समैन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमले कर नगदी लूटकर फरार हुए थे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने मंगलवार देर शाम कार्रवाई करते हुए वारदात के तीसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है.
थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया, पुरानी सब्जी मंडी के पास जीटी प्लाजा रेडीमेड शोरूम में अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला किया था. बदमाशों ने शोरूम मालिक गिर्राज और उसके सेल्समैन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले किए थे. करीब आधा दर्जन बदमाश शोरूम से नगदी लूटकर शहर में फरार हो गए. वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.