धौलपुर. महाराष्ट्र के वर्धा जिले से दिल्ली किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल के लिए रवाना हुआ किसानों का जत्था गुरुवार को धौलपुर पहुंचा. जिले की सीमा में पहुंचने पर स्थानीय किसानों ने किसान जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया. आंदोलन में शामिल होने के लिए जिले के किसान भी जत्थे के साथ रवाना हो गए.
किसान नेता बालाबिज ताव ने बताया कि महाराष्ट्र के वर्धा जिले से 9 अगस्त को करीब 50 किसानों का जत्था साइकिल से दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुआ है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भ्रम फैला दिया है कि किसानों का आंदोलन समाप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है.
धौलपुर से किसान दिल्ली रवाना उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बैठे हुए हैं. किसानों ने कहा कि यह आंदोलन देश के सभी प्रदेशों का है. देश के कोने-कोने में किसान इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं लेकिन भारत सरकार किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है.
यह भी पढ़ें.सांसद बालकनाथ के बयान पर जूली का जवाब, राजस्थान में क्राइम बढ़ा रहे यूपी-हरियाणा के बदमाश लेकिन भाजपा रोकने में नाकाम
पिछले साल से किसान काले कानूनों को वापस कराने की मांग कर रहे हैं. तीनों कृषि कानून से किसान गर्त में चला जाएगा. भारत सरकार मंडियों को खत्म कर किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है. किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन कमजोर नहीं होगा. किसानों का आगे बढ़ा हुआ कदम अधिकारों को लेकर भी रहेगा. किसानों की साइकिल रैली का जिले के किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. महाराष्ट्र के किसानों के साथ जिले के किसानों का भी जत्था बनकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया.