धौलपुर. बसेड़ी विधानसभा में मंगलवार को एससी आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने बसेड़ी के पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब पंचायत समिति के प्रधान अमित परमार के पिता शंकर परमार ने बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र को नर्क बनाने के साथ (Allegations on Bureaucracy) भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा डाले.
दअरसल, मंगलवार को बसेड़ी के पंचायत समिति सभागार में स्थानीय विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा जनसुनवाई की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक में उपखंड मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठे हुए थे. बैठक के शुरुआत में ग्रामीणों द्वारा सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत समस्याओं से संबंधित परिवाद दिए. इसी दौरान पंचायत समिति प्रधान अमित परमार के पिता प्रधान प्रतिनिधि शंकर परमार ने विधायक के सामने अधिकारी व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा डाले.
पढ़ें :Uproar in city council meeting: नगर परिषद की साधारण सभा में हंगामा...नगर परिषद आयुक्त और दो कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने पर अड़े पार्षद
उन्होंने कहा कि बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र को विकास के नाम पर (Dholpur Public Hearing) विनाश बना दिया है. सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ग्रामीणों के बिना पैसों के लेनदन के काम नहीं हो रहे. सरपंचों को पंचायतों में निर्माण कराने के लिए बिना पैसों के सीसी रोड तक स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं. आरोपों का विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधान और पंचायत समिति के अधिकारियों में कंट्रोवर्सी बनी हुई है. इसका समाधान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों को एसीबी में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. विधायक बैरवा ने कहा कि एक या दो अधिकारी के खिलाफ (Khiladi Lal Bairwa Big statement) कार्रवाई होने के साथ ही अधिकारियों की अक्ल ठिकाने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में विकास कराए जा रहे हैं. विगत 50 साल में जो काम नहीं हुए वह मौजूदा वक्त के 4 साल में पूरे कराए गए हैं.