राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

धौलपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष की श्रंखला में गुरूवार को दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बापू के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली गई.

dholpur news, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, rajasthan news, धौलपुर में गांधी जयंती , धौलपुर में दांडी यात्रा, प्रार्थना सभा का आयोजन
दांडी यात्रा की वर्षगांठ

By

Published : Mar 12, 2020, 7:31 PM IST

धौलपुर. जिले में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष की श्रृंखला में दांडी यात्रा की वर्ष गांठ पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. साथ ही इस आयोजन पर कलक्ट्रेट परिसर में प्रतीकात्मक दांडी मार्च हुआ. वहीं इस दौरान बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति भी दी गई.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

आयोजन में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल आदर्शों में सत्य, अहिंसा, सह अस्तित्व और विश्व शांति शामिल हैं. बापू हमेशा सत्य और अंहिसा में विश्वास करते थे. मन, वचन और कर्म से किसी भी प्रकार की हिंसा ना हो, यह बापू की सीख थी. साथ ही कहा कि आज देश और दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान बापू के सत्य अंहिसा के इसी सिद्वांत में छिपा है.

पढ़ेंः700 रुपए के लिए की नीयत खराब, अब कॉलेज व्याख्याता को भुगतनी होगी 2 साल की जेल

उन्होंने कहा कि हमें दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए. महात्मा गांधी के सिद्वांतों को अपना कर सभी समुदायों में आपसी प्रेम और भाईचारा बढेगा और गांधी दर्शन को अपनाकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. साथ ही बताया कि जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बापू स्वच्छता के प्रबल समर्थक थे इसलिए सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें और स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं. यह भी बापू को सच्ची श्रद्वाजंलि होगी.

अतिरक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि बापू ने दांडी मार्च के जरिए अंग्रेजों के विरुद्व आंदोलन का शंखनाद किया था. बापू के संघर्ष और स्वराज्य की जिद के कारण आज हम स्वतंत्रा भारत में सांस ले रहे हैं. बापू ने कहा कि जो पराई पीर को जाने और समझे, वहीं सच्चा वैष्णवजन है. साथ ही कहा कि गांधी दर्शन को अपनाकर ही देश और दुनिया में शांति की स्थापना की जा सकती है.

पढ़ेंःकोरोना को लेकर जयपुर-कुआलालंपुर फ्लाइट बंद

कार्यक्रम के संयोजक दुर्गादत्त शास्त्राी ने कहा कि बापू ने स्वराज्य के लिए मरते दम तक संघर्ष किया. उन्होंने दांडी मार्च के माध्यम से स्वराज्य का ऐलान किया. आज की पीढी बापू के सिद्वांतों को अपनाएं. वहीं इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे और रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.

हनुमानगढ़ में प्रभातफेरी और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर सभी जिला मुख्यालयों पर सप्ताह भर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रमों की कड़ी में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रभातफेरी और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर मौजूद रहे.

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

कार्यक्रम में सभी धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया. जिन्होंने अपने काव्य पाठ किए और महात्मा गांधी के आदर्शों के बारे में बताया. साथ ही कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का पाठ पढ़ाया और साबित किया कि अहिंसा के बल पर भी सफलताएं हासिल की जा सकती है. उन्होंने उनके बताए गए मार्गों पर चलते हुए देश की सेवा करने का अतिथियों को संकल्प दिलवाया.

पढ़ेंःजयपुर : स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल

कार्यक्रम की कड़ी में ही एक प्रभातफेरी भी निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी और लोगों को गांधी जी की जीवनी के बारे में जागरूकता संदेश दिए गए. गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और हनुमानगढ़ के कार्यक्रमों को अच्छे ढंग से करवाने पर प्रथम स्थान पर रहा था. साथ ही पुरस्कार भी प्राप्त किया था. वहीं आयोजकों का मानना है कि इस वर्ष भी हनुमानगढ़ जिला प्रथम स्थान पर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details