राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन - धौलपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

धौलपुर में सोमवार को धर्मार्थ सेवा समिति की ओर से भामाशाह विष्णू सिंघल सनोरा वालों के आर्थिक सहयोग से सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. विवाह सम्मेलन में 20 गरीब अनाथ निशक्तजन कन्याओं का विवाह पारंपरिक और मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया गया. समिति के लोगों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की है.

धौलपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, Mass wedding conference held in Dholpu
धौलपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

By

Published : Mar 15, 2021, 10:38 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के महाराज बाग मैदान में सोमवार को धर्मार्थ सेवा समिति की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में समाज की निशक्तजन बच्चियां और गरीब अनाथ बच्चियों के विवाह कराए गए.

धौलपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से की गई. घुड़चढ़ी बैंड बाजों के साथ कराई गई, जो शहर के प्रमुख बाजारों में घूमते हुए महाराज बाग मैदान में पहुंची. जहां समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बारात का गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था कराई गई. पूर्ण व्यवस्था के बाद वैवाहिक पद्धति की रस्म अदा की गई. आयोजन स्थल पर बनाए गए विशाल पंडाल में अलग से 21 कक्ष बनाए गए.

जहां पंडित और विद्वानों की ओर से मंत्र उच्चारण कर दूल्हा दुल्हन को सात फेरे दिला कर परिणय बंधन में बांधा गया. समिति के सदस्यों और शहर के नागरिकों ने कन्यादान कर नव दांपत्य जोड़े का पूजन किया. भामाशाह विष्णू सिंघल की तरफ से सभी नवदांपत्य जोड़ों को गृहस्थी का जरूरी सामान भी दान दिया गया. सिंघल ने अपने पुत्र राहुल की शादी भी इसी आयोजन में किया.

पढ़ें-रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल

देर शाम तक चले कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. इस आयोजन के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. शाम को सभी जोड़ों को भावभीनी विदाई दी गई. समिति के लोगों ने सभी दांपत्य जीवन में बने जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details