राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन : धौलपुर जिले की सभी सीमाएं सील, वाहन चालकों से डंडे से निपट रही पुलिस - dholpur news

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए धौलपुर जिले की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है. साथ ही आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग धौलपुर- करौली राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया.

कोरोना वायरस की खबर, dholpur news
कोरोना वायरस को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील

By

Published : Mar 24, 2020, 1:27 PM IST

धौलपुर.जिले में कोरोना वायरस के चलते राज्य में जारी लॉक डाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग धौलपुर- करौली राष्ट्रीय राजमार्ग और धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया.

कोरोना वायरस को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील

इसके साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया. बाइक चालकों का आवागमन होने पर पुलिस को सख्ती बल भी प्रयोग करना पड़ा. पुलिस की ओर से लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है कि अधिकांश घरों में बंद रहे, लेकिन पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बावजूद भी बाइक चालकों का निकलना बंद नहीं हो रहा है. जिससे पुलिस को सख्ती से काम लेना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. बाजारों और सड़कों पर वाहन चालकों को समझाइश करने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों का आवागमन होने पर पुलिस सख्त हो गई. बाइक चालकों पर पुलिस ने लाठियां भी चलाई.

राज्य सरकार के लॉक डाउन के आदेशों की पालना में धौलपुर जिले की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई. मध्य प्रदेश के सागर पाड़ा चेक पोस्ट, उत्तर प्रदेश के बरेठा चेकपोस्ट और एनएच 123 पर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

पढ़ें-राजस्थान लॉकडाउन : धौलपुर जिले से सटी UP और MP की सीमाएं सील, यात्री वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार समझाइश और अपील की जा रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बचाव ही इसका उपचार है. इसके लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. सरकार की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि अधिकांश घरों में बंद रहें. मोहल्लों, गली और बाजारों में भीड़ जमा नहीं होने दें. कोरोना संक्रमण भीड़ से एक दूसरे में फैलता है.

वहीं, ईटीवी भारत भी आमजन से अपील करता है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मुहिम में सभी भागीदारी निभाएं. खुद को सुरक्षित रखें और समाज को भी सुरक्षित रखें. जिससे समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details