राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में अग्रसेन जयंती की धूम, महिलाओं ने डांडिया कर बांधा शमां

सरमथुरा में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समाज ने महिला मंड़ल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह में महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुतकर दर्शक झुमने को मजबूर कर दिया.

dholpur news, baseri dholpur news, cultural program in baseri, बसेड़ी धौलपुर खबर, बसेड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Sep 28, 2019, 11:04 AM IST

बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा कस्बा में अग्रवाल समाज के तत्वधान में महिला मंडल के नेतृत्व में चार दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें दूसरे दिन महिलाओं और बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया. सभी ने प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भागेदारी कर कार्यक्रम आनंद लिया.

धौलपुर में मनाई जा रही अग्रसेन जयंती

महोत्सव की शुरूआत में बच्चों ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाराजा अग्रसेन की महिमा का नृत्य कर वर्णन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश गर्ग ने कहा कि घर को स्वर्ग बनाने में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका है. महिलाएं छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर जिम्मेदारियों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे तो घर स्वर्ग बन सकता है. उन्होंने महिलाओं को समाज सुधार में भी भागेदारी करने के लिए प्रेरित किया.

पढे़ं- उदयपुर में चला कैलाश खेर की आवाज का जादू, झूम उठे लोग

कार्यक्रम के दौरान महिला मंड़ल द्वारा अतिथियों का शाल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष रोशनलाल गर्ग, महिला मंड़ल की अध्यक्ष प्रीती अग्रवाल, महामंत्री गिर्राज पदमपुरिया, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, सविता गोयल, सुनीता गोयल, मिथलेश सिंधल, अनीता मंगल, सहित महिला मंड़ल की सदस्या मौजूद थी.

पढे़ं- राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे उदयपुर दौरे पर, ली अधिकारियों की बैठक

विजेताओं को किया गया सम्मानित

जयंती महोत्सव समारोह में आयोजित प्रतियोंगिताओं में विजेताओं को अतिथियों ने पुरूष्कार देकर सम्मानित किया. ड्राइंग में खुशी जिंदल, प्रिंस सिंधल और सक्षम गर्ग, रंगोली प्रतियोगिता में कृतिका जिंदल और अनुष्का अग्रवाल, सुलेख में खुशी जिंदल, दीक्षा गर्ग और दीक्षा गोयल, म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में रेखा मंगल, पिंकी गोयल, तंबोला में साधना गोयल, मंजू गोयल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details