धौलपुर.प्रदेशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कई परिवारों को कभी न भूलने वाला दर्द दिया है. अपनों को खोने के दर्द से जूझते हुए जैसे-तैसे जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में परिजन जुटे हैं. लेकिन उनकी ये कोशिशें सरकारी सिस्टम की भूल-भुलैया में उलझकर रह जा रही हैं. ताजा मामला धौलपुर जिले से सामने आया है. यहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जान गंवा बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा के बच्चे न्याय के लिए सरकारी चौखटों के चक्कर काट रहे हैं.
सरकारी चौखट दर चौखट फरियाद देने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो ये बच्चे सोमवार को जिला कलक्टर के पास पहुंच गए. दोनों बच्चों ने जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. बच्चों ने राज्य सरकार से कोरोना से हुई मौत पर 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग की है.
आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष सरिता बंसल ने बताया कि सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव चंद्रावली में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 4 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमित हुई थी. ममता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सरमथुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर किया गया था. जिला अस्पताल में भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर ममता को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को ममता की मौत हो गई.
पढ़ेंः जानिए क्यों ये नर्स घूंघट में ग्रामीणों को लगा रहा थी टीका, Video Viral