धौलपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले की फलोदी जेल में सोमवार देर शाम महिला गार्ड की आंखों में लाल मिर्ची डालकर 16 कैदी फरार हो गये थे. इसके बाद धौलपुर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया. बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुंचे. कलेक्टर ने जेल का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें:Exclusive: फलौदी जेल ब्रेक प्रकरण में 4 जेल कर्मियों की मिली भूमिका, निलंबित...डीजी बोले- बंदियों को नहीं बख्शेंगे
जिला कलेक्टर ने प्रत्येक बैरिक की बारीकी से तलाशी ली. उसके अलावा जेल में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई. कलेक्टर ने जेल प्रशासन को भी व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए.
धौलपुर जेल का औचक निरीक्षण जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि आज जेल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कोई मोबाइल या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. कैदियों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की जानकारी ली गई. उनकी मेडिकल व्यवस्था और दूसरे इंतजामों का भी निरीक्षण किया गया.
फलोदी जेल ब्रेक
एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थित उप कारागृह फलोदी से सोमवार शाम करीब 8.30 बजे 16 कैदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गए. जब कारागृह में खाना बन रहा था. कैदियों ने तैयार गर्म सब्जी भी पुलिसकर्मियों पर झोंक दी. प्रशासन ने 4 जेलकर्मियों की संदिग्ध भूमिका के चलते उन्हें हटा दिया है. अभी मामले की जांच जारी है.