धौलपुर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने मंगलवार लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन का रुख बुधवार से और सख्त हो गया है. जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. पुलिस अब तक लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले 10 से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले चुकी है.
सीओ विजय कुमार ने बताया कि, धारा 144 और लॉकडाउन का पालन हर स्थिति में कराया जाएगा. लोगों को लगातार घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, उसके बाबजूद भी लोग बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार लोगों को समझाने के साथ अपील भी कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचाब ही उपचार है और सोशल डिस्टेंस के माध्यम से ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसलिए लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में बंद रहें, जिससे समाज और देश सुरक्षित हो सके.