धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के बसेड़ी तिराए पर सोमवार रात अज्ञात कारणों के चलते कई दुकानों में आग लगने का मामला सामने आया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. जिस पक्ष की दुकानें जली हैं उसका कहना है कि सरपंच चुनाव में हार का बदला लेने के लिए उनकी दुकानें जलाई गई हैं. सोमवार रात को डेढ़ दर्जन दुकानों में आग लग गई थी.
धौलपुर: सरपंच चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी पर दूसरे पक्ष की दुकानों में आग लगाने का आरोप - चुनावी रंजिश
धौलपुर के सैपऊ कस्बे में सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी पर दूसरे पक्ष की डेढ़ दर्जन दुकानों में आग लगाने का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात करीब डेढ़ दर्जन दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी. मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की.
पीड़ित पक्ष ने करीब आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कराया है और कलेक्टर को शिकायत पत्र पेश किया है. पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और गरीब दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. बाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन इरफान अहमद ने बताया कि बीती रात सरपंच चुनाव हारे प्रत्याशी के परिजनों ने हार से बौखला कर एलान करते हुए डेढ़ दर्जन दुकानों में आग लगा दी. गरीब दुकानदारों की फल, सब्जी, चूड़ी, मिठाई एवं परचून की अस्थाई दुकानें थी. जो आग में जलकर राख हो गई.
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने गांव के दबंग दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है और पुलिस थाने का घेराव करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वचन सिंह मीणा, एसडीएम परशुराम मीणा और थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने पीड़ित पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. पीड़ित पक्ष ने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.