धौलपुर. पिछले दिनों बाड़ी कस्बे में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हुए घटनाक्रम के बाद उनमें भय का (AEN JEN assault case in Dholpur) माहौल है. विभाग के कर्मचारियों ने कार्यालय में काम बंद कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों से चर्चा कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. सभी कार्मिक भयमुक्त वातावरण में कार्य करें. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए. जिससे अधिकारी कर्मचारियो में व्याप्त भय को दूर किया जा सके.
उन्होंने उपखंड अधिकारी बाड़ी को बिजली विभाग कार्यालय में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक रूप से सम्बल प्रदान करने के निर्देश दिए. जिससे कर्मिक भयमुक्त होकर काम कर सकें और माहौल को सामान्य रूप से पटरी पर लाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना काल में दिन रात निर्बाध रूप से कार्य कर आमजन की सेवा की थी. वर्तमान दौर में भी अधिकारी, कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं. पारस्परिक सौहार्द का माहौल विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.