राजाखेड़ा (धौलपुर). वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से एक तरफ जहां लोगों के काम-धंधे पूरी तरह से चौपट हो गए, तो वहीं देश में अनलॉक 5 लागू होने के बाद भी लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है. लॉकडाउन ने न्यायालय बंद होने से अधिवक्ताओं के आर्थिक हालात को भी प्रभावित किया है.
इसको लेकर शुक्रवार को राजाखेड़ा अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. राजाखेड़ा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लगे लॉकडाउन ने अधिवक्ताओं की आजीविका को खासा प्रभावित किया है. अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते करीब आठ-दस महीनों से न्यायालयों में काम न होने के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है.