धौलपुर. कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने प्रबन्धन की व्यवस्थाएं की गई. जिससे बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकें. कोविड-19 महामारी के कारण राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण ऑक्सीजन गैस आपूर्ति हेतु व्यक्तिगत संपर्क करने के उपरांत विधायक की ओर से राजकीय चिकित्सालयों, नगर पालिका क्षेत्र, ग्राम पंचायत में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की सहमति दी गई है. जिसमें सिविल कार्य एवं मेडिकल गैस पाइपलाइन की स्थापना का कार्य सम्मिलित नहीं है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि बसेड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने नगर पालिका क्षेत्र के सरमथुरा हेतु 35 लाख रुपये की अनुशंषा जारी की है. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित बोहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा में कुल 72 लाख की अनुसंशा की गई एवं विधान सभा क्षेत्र बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से ग्राम पंचायत तहसील सैंपऊ को 35 लाख रुपये की अनुशंषा की गई.
पढ़ें-राजाखेड़ा में मनाया गया परशुराम जयंती, कोरोना महामारी से उबारने के लिए की गई प्रार्थना