धौलपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमन को देखते हुए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॅाकडाउन की घोषणा की. जिसके पालन के लिए धौलपुर पुलिस सख्त हो गई है. बुधवार को कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी बाजारों में निकले. दोनों अधिकारियों ने शहर के लोगों को समझाकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील की. वहीं, धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की नसीहत भी दी.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में बंद रहने की अपील कर रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण के वायरस से बचा जा सके, लेकिन कुछ लोग इमरजेंसी सेवा के नाम पर बाहर निकल कर प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं. लोग पुराने मेडिकल के पर्चे और दवा दिखा कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त होती भी दिख रही है.