धौलपुर. जिला कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त है, लेकिन जिले के चारों तरफ कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश का आगरा, मध्य प्रदेश का मुरैना और राजस्थान के भरतपुर जिले में लगातार कोविड-19 के संक्रमितों का इजाफा होने से धौलपुर जिले में खतरा बना हुआ है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश का आगरा जिला हॉटस्पॉट होने से जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. हाईवे के आवागमन को जिला प्रशासन ने पूर्व में ही बंद कर दिया था. लेकिन आगरा जिले से धौलपुर जिला को जोड़ने वाले लिंक रोडों को भी अब जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर पूरी तरह से बंद करना शुरू कर दिया है. जिले का बसई नवाब कस्बा से आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है. बुधवार को आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे में 3 कोविड-19 के संक्रमित पाए गए हैं. जिससे धौलपुर जिले के प्रशासन ने लिंक रोडों के आवागमन को भी बंद कर दिया है.
पढ़ें-जानिए किस कारण राजस्थान में रोकी गई रैपिड किट से जांच ?
गौरतलब है कि वर्तमान समय में धौलपुर जिले में कोई भी कोविड-19 का संक्रमित नहीं है. पूर्व में 2 युवक कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आने के बाद जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है. धौलपुर जिला कोविड-19 मुक्त हो चुका है, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है.