राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, 6 दुकानों को किया सीज

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 6 दुकानों को सीज किया है. साथ ही कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया.

violation of corona guideline, shops seel in rajakheda
कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

By

Published : Apr 21, 2021, 3:28 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 6 दुकानों को सीज किया है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया है. सोमवार को प्रशासन ने हिदायत देते हुए सभी व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा की गई अपील बेअसर होने पर मंगलवार को 6 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है.

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीन कोरोना गाइडलाइन में 19 अप्रैल से लेकर 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा निर्धारित किया गया है. जिसमें सिर्फ राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही निर्धारित दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन कर चोरी-छिपे दुकानों को खोल कर बाहर से शटर बंद कर और ताला लगाकर दुकान के अंदर ग्राहकों को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना तो कर ही रहे हैं, साथ में अपना और अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-जयपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 17 प्रतिष्ठान सीज

प्रशासन ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कस्बे बाजार में स्थित शांतिलाल गारमेंट्स, आदिल फैशन प्वाइंट, उदैनिया टेलर्स, प्रमोद टेलर्स, धीरज छोले भटूरे और नवल सिंह सर्राफ की दुकान को सीज किया गया. उपखंड अधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details