राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 6 दुकानों को सीज किया है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया है. सोमवार को प्रशासन ने हिदायत देते हुए सभी व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा की गई अपील बेअसर होने पर मंगलवार को 6 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है.
राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीन कोरोना गाइडलाइन में 19 अप्रैल से लेकर 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा निर्धारित किया गया है. जिसमें सिर्फ राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही निर्धारित दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन कर चोरी-छिपे दुकानों को खोल कर बाहर से शटर बंद कर और ताला लगाकर दुकान के अंदर ग्राहकों को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना तो कर ही रहे हैं, साथ में अपना और अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.