राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की पंचायत सिंघावली कलां के गांव तालपुरा में ग्रामीणों की ओर से तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया. प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ते के साथ मंगलवार को जेसीबी से खुदवा कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की.
इस कार्रवाई में प्रशासन को गांव के कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल और पुलिस चौकी टाउन इंचार्ज चन्द्रमोहन ने लोगों को समझाइश कर मामले को शांत करा दिया. बता दें कि संबंधित मामले को लेकर गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी और पंचायत समिति विकास अधिकारी को लिखित में शिकायत सौंपी थी.
पढ़ें-धौलपुर: चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने गांव के एकमात्र तालाब पर कूड़ा-कचरा, मिट्टी-पत्थर आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा था. जिससे तालाब का नामोनिशान भी मिट गया. तालाब पर अतिक्रमण होने से बरसात का पानी गांव की सड़कों और लोगों के घरों की नालियों पर भरा रहता था. रास्ते में बरसात और नालियों का गंदा पानी भरने से एक ओर जहां लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं इससे गांव में कई गंभीर बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ था.
संबंधित समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के साथ पंचायत समिति विकास अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए गांव के तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मंगलवार को राजाखेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने संबंधित गांव के सरपंच, सचिव और हल्का पटवारी के साथ भारी पुलिस जाप्ते को साथ में लेकर जेसीबी मशीन की सहायता से तालाब को खुदवा कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया.
पढ़ें-धौलपुर : बेटी ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर समाज को दिया ये 'खास' संदेश
पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने बताया कि संबंधित मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर गांव तालाब को जेसीबी की सहायता से खुदवा कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया है. तालाब के अतिक्रमण मुक्त होने से अब लोगों के घरों की नालियों और बरसात का गंदा पानी तालाब में इकट्ठा हो सकेगा.