राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को प्रशासन ने मुहैया करवाया राशन, दो दिन से भूखे थे तीन परिवार - The administration gave ration to the family of daily laborers

देशभर में लागू लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों के रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है. ऐसे ही तीन परिवारों की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. जिसके बाद प्रशासन ने दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है.

दिहाड़ी मजदूरों को प्रशासन ने मुहैया करवाई खाद्य सामग्री, Administration provided food items to daily laborers
दिहाड़ी मजदूरों को प्रशासन ने मुहैया करवाई खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 6, 2020, 9:11 PM IST

धौलपुर.शहर के दमा मोहल्ले में लॉकडाउन के चलते भूखे 3 परिवारों की खबर ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित करने के बाद अब प्रशासन ने उनकी सुध ली है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराई है.

दिहाड़ी मजदूरों को प्रशासन ने मुहैया करवाई खाद्य सामग्री

न्यायाधीश के आदेश पर न्यायालय के कर्मचारियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शहर के शनि मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को बुलाकर आटा, सब्जी और मसाले दिए गए हैं. जिसके बाद राशन की समस्या से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के चेहरों पर खुशी लौट आई.

पढ़ें-Special: खोखले हैं सरकारी दावे, अब भी कई घरों में नहीं जलता चूल्हा, 2 दिन से भूखे हैं तीन परिवार..

लॉकडाउन के दौरान शहर के गरीब जरूरतमंद बेलदार, मंडी के पल्लेदार सहित अन्य लोगों की आजीविका पर संकट गहरा गया है. रोजाना मजदूरी करने वाले काम लोगों के पास काम नहीं होने से वो अपने घरों में बैठे हैं. ऐसे ही 3 परिवारों की खबर रविवार को प्रमुख्ता से दिखाई गई थी.

जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. वहीं, राशन मिलने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. राशन सामग्री मिलने के बाद परिवार की महिला विनीता सहित सभी ने प्रशासन और ईटीवी भारत का आभार जताया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details