राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police Alert: रामनवमी, हनुमान जयंती और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM और SP ने निकाला फ्लैग मार्च - Dholpur Police Alert in amid of festival

धौलपुर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस खासा सतर्क है. जिसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली. पुलिस की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने की अपील (Dholpur Police Alert in amid of festival) की गई.

Dholpur Police Alert
Dholpur Police Alert

By

Published : Mar 28, 2023, 10:13 PM IST

धौलपुर.जिले में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा समेत आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सक्रीय हो गया है. त्यौहारों को सामाजिक सौहार्द से मनाते हुए एक-दूसरे के त्यौहारों में शरीक होने का आह्वान करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. पुराने शहर से शुरू हुआ ये पैदल मार्च कोतवाली पुलिस थाना पर जाकर संपन्न हुआ.

जिला कलेक्टर ने रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा के रास्ते पर खुदे गड्ढों को जल्द से जल्द मरम्मत करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा, हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के साथ ही रमजान के त्यौहर को सभी लोग आपसी भाईचारे और सामंजस्य के साथ मनाएं और एक-दूसरे के त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाएं. जिला प्रशासन और पुलिस हर तरह से त्यौहारों को लेकर अलर्ट मोड पर है. वहीं, दोनों ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर धौलपुर जिले में अमन-चैन से त्यौहार मनाने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

असामाजिक तत्वों पर होगी प्रशासन की नजर -पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्व पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. फेसबुक, वाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवाओं पर साइबर सेल की विशेष टीम निगरानी रखेगी. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपील की है कि वो रामनवमी, हनुमान जयंती और रमजान को देखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें. इसके अलावा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details