धौलपुर.जिले में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा समेत आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सक्रीय हो गया है. त्यौहारों को सामाजिक सौहार्द से मनाते हुए एक-दूसरे के त्यौहारों में शरीक होने का आह्वान करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. पुराने शहर से शुरू हुआ ये पैदल मार्च कोतवाली पुलिस थाना पर जाकर संपन्न हुआ.
जिला कलेक्टर ने रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा के रास्ते पर खुदे गड्ढों को जल्द से जल्द मरम्मत करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा, हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के साथ ही रमजान के त्यौहर को सभी लोग आपसी भाईचारे और सामंजस्य के साथ मनाएं और एक-दूसरे के त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाएं. जिला प्रशासन और पुलिस हर तरह से त्यौहारों को लेकर अलर्ट मोड पर है. वहीं, दोनों ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर धौलपुर जिले में अमन-चैन से त्यौहार मनाने का आह्वान किया.