राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: एक्सपायरी डेट की दवा बाहर फेंकने पर प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सीज - Dholpur news

धौलपुर शहर के निहाल गंज थाना इलाके में एक्सपायरी डेट की दवा बाहर फेंकने पर जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. साथ ही संचालक पर जुर्माना भी लगाया गया है.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर में मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई, Action against medical store in Dholpur
मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Oct 15, 2020, 5:07 PM IST

धौलपुर.शहर के निहाल गंज थाना इलाके के पुराने डाकखाने चौराहे पर एक निजी मेडिकल स्टोर संचालक ने एक्सपायरी डेट की भारी तादाद में दवाइयां बाहर फेंक दी. टेबलेट और कैप्सूल के पत्तों को देख छोटे बच्चों को उठाने लगे. उसके अलावा आवारा पशु एक्सपायरी डेट की दवाओं को खाने लगे. मामले की खबर सुनकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए निजी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. मेडिकल स्टोर संचालक पर भारी तादाद में जुर्माना लगाकर जांच कमेटी गठित दी गई है.

मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि शहर के पुराने डाकखाने चौराहे पर थोक मेडिकल विक्रेता ने अवधिपार दवाइयों के टेबलेट और कैप्सूल दुकान के बाहर कचरे के ढेर पर फेंक दिए. भारी तादाद में दवाइयों को देख कुबाड़ उठाने वाले बच्चे मौके पर पहुंच गए. उसके अलावा आवारा पशु भी अवधि पार दवाई को खाने लगे. इसके बाद शहर के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने मामले की सूचना चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन को दी.

आवारा पशु खाने लगे एक्सपायरी डेट की दवा

ये पढ़ें:धौलपुर: पार्वती नदी में डूबने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव को कराया रेस्क्यू

मामले की खबर सुनकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल हरकत में आ गए. जिन्होंने औषधि निरीक्षक को मौके पर भेजा. औषधि निरीक्षक ने कचरे के ढेर पर पड़ी दवाओं को जब्त किया. जिन्हें जिला अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया गया है. कलेक्टर ने बताया मामला गंभीर है. थोक मेडिकल स्टोर की इस दुकान को आगामी आदेश तक सील कर दिया है. मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है.

प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है. साथ ही दुकान संचालक प 21 हजार का जुर्माना लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details