भरतपुर.राजस्थान के धौलपुर में डकैत जगन गुर्जर के आतंक को खत्म करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता जयपुर से भरतपुर होते हुए धौलपुर के लिए रवाना हुए. जिनके साथ भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र साहू भी गए हुए हैं जो जगन गुर्जर और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाएंगे. हालांकि धौलपुर करौली पुलिस की ओर से 2 दिनों से जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए पुलिस और राजस्थान आर्म्ड फोर्स की टीम गठित की गई है जो सभी जगह जगन गुर्जर की तलाश में जुटी हुई हैं.
डकैत जगन गुर्जर के आतंक को खत्म करने के लिए एडीजी पहुंच रहे हैं धौलपुर
राजस्थान के धौलपुर में डकैत जगन गुर्जर के आतंक को देखते हुए राजस्थान पुलिस बेहद गंभीर दिखाई दे रही है. जिसके लिए शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता जयपुर से भरतपुर होते हुए धौलपुर पहुंच रहे हैं.
डकैत जगन गुर्जर धौलपुर में बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव भभूति पुरा का निवासी है जो फिलहाल अपनी पत्नी कौमेश देवी के साथ बाड़ी में रह रहा है. विगत 12 जून को डकैत जगन गुर्जर ने अपने 3 हथियारबंद बदमाशों के साथ केशवपुरा और फ़दलपुर गांव में लाल सिंह नामक व्यक्ति के घर में अपने साथियों के साथ घुस गया उसने बच्चों के साथ मारपीट की और 3 महिलाओं को नग्न कर गांव में घुमाया जिसमें कई लोग घायल हो गए इतना ही नहीं उसने अपने साथियों के साथ बड़ी बाजार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. जानकारी के मुताबिक धौलपुर करौली पुलिस ने टीम गठित की, लेकिन अभी तक गुर्जर का कोई सुराग नहीं लग सका है.
डकैतों के इस आतंक को खत्म करने के लिए जयपुर से भरतपुर होते हुए धौलपुर जा रहे एडीजी गोविंद गुप्ता ने भरतपुर के बयाना थाने में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि डकैत जगन गुर्जर गुर्जर, भारत गुर्जर और रामविलास गुर्जर की गैंग चल रही है उनको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. डकैत जगन गुर्जर ने 29 अगस्त 2018 को बयाना पुलिस थाने में भरतपुर की पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल के समक्ष सरेंडर किया था और अभी करीब 12 दिन पहले ही वह धौलपुर जेल से जमानत पर रिहा हुआ है और रिहा होते ही उसने आतंक मचा रखा है.